तुलसी महोत्सव का द्वितीय संस्करण 25th,26th,27th अक्टूबर 2024 को सम्पन्नहो चुका हे।

Tulsi Mahotsav’24

तुलसी महोत्सव, माधव प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान सम विश्वविद्यालय ग्वालियर की हिन्दी समिति का वार्षिक सांस्कृतिक एवं साहित्यिक आयोजन है। आजके युवा वर्ग में अपनी भाषा एवं संस्कृति के प्रति सम्मान उत्पन्न करना ही इसका मुख्य उद्देश्य है।

विभिन्न सांस्कृतिक आयोजनों के इस संगम में पुस्तक चर्चा, मनोरंजक कार्यक्रम, अतिथि व्याख्यान सत्र, भजन संध्या, संगीत प्रस्तुति एवं कवि सम्मेलन के साथ साथ भांति भांति प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है।

 

Competitions/प्रतियोगिताएं

(Diverse cultural and literary competitions.)
• Dance Competition
• Poetry Recitation Competition
• Manas Antakshari Competition
• Writing Competition
• Quiz Competition

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 2024

  • अज़हर इकबाल (दिल्ली)
  • डॉ. करुणा सक्सेना (ग्वालियर )
  • प्रदीप तिवारी( अमेठी)
  • शिवांगी प्रेरणा शर्मा( भोपाल)
  • धरमवीर धरम( दिल्ली)
  • श्री प्रतीक चौहान
  • श्री अभिसार गीता शुक्ला

MITS परिसर को 2100 दीपकों से प्रकाशमय किया गया था।